‘वेवेल योजना’ में किन-किन पार्टियों में विवाद हो जाने के कारण समाप्त घोषित करना पड़ा था?
‘वेवेल योजना’ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग में विवाद के कारण समाप्त घोषित करना पड़ा था।
‘वेवेल योजना’ में मुहम्मद अली जिन्ना का क्या मत था?
‘वेवेल योजना’ में मुहम्मद अली जिन्ना का वायसराय की कार्यकारिणी में सभी मुस्लिम सदस्य मुस्लिम लीग से ही चुने जायें मत था।
‘वेवेल योजना’ में मुहम्मद अली जिन्ना के मत को किसने अस्वीकार कर दिया था?
‘वेवेल योजना’ में मुहम्मद अली जिन्ना के मत को लॉर्ड वेवेल ने अस्वीकार कर दिया था।
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी जी के संघर्ष की सम्भावना भयभीत होकर ‘वेवेल योजना’ प्रस्तुत की थी।
लॉर्ड वेवेल द्वारा शिमला सम्मेलन में भारतीय समस्याओं के नवीन हल प्रस्तुत करने की योजना को ‘वेवेल योजना’ के नाम से जाना जाता है।
वायसराय एवं प्रधानसेनापति के अतिरिक्त वायसराय परिषद् के सभी सदस्य भारतीय होगें यह ‘वेवेल योजना’ में कहा गया था।