‘अटल पेंशन योजना’ 2015 ई0 को लागू की गयी थी।
‘कांग्रेस लीग योजना’ (लखनऊ पैक्ट) कब पारित किया गया था?
‘गरीबी हटाओ’ का नारा पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था।
‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ 2000 ई0 में प्रारम्भ की गई थी।
‘भारत सहायता क्लब’ की स्थापना द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान की गयी थी।
‘योजना’ पत्रिका का प्रकाशन किस मंत्रालय द्वारा होता है?
‘योजना’ पत्रिका का प्रकाशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा होता है।
‘राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना’ G.I.C. द्वारा प्रायोजित है।
‘राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP)’ के तहत चार महानगरों को आपस में जोड़ने की योजना है।
1857 के विद्रोह का असफल होने का मुख्यतः कारण योजना एवं केन्द्रीय संगठन का आभाव था।
1944 में गाँधीवादी योजना को किसने प्रतिपादित किया था?
अनवरत योजना (Rolling Plan) 1980 से 1985 ई0 की अवधि के लिए बनाई गई थी।
अपनी तृतीय योजना के अन्तर्गत मुहम्मद बिन तुगलक ने सांकेतक मुद्रा का प्रचलन करवाया था।
आठवीं पंचवर्षीय योजना का नवीन प्रारुप प्रणव मुखर्जी के निर्देशन में तैयार किया गया था।
आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 1992 ई0 से 1997 ई0 तक थी।
आत्मनिर्भरता सातवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था।
उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा छोटे किसानों के लिए ‘खलिहान बीमा योजना’ प्रारम्भ की गयी थी।
किस पंचवर्षीय योजना को गाडगिल योजना भी कहा जाता है?
किस राज्य द्वारा छोटे किसानों के लिए ‘खलिहान बीमा योजना’ प्रारम्भ की गयी थी?
कुछ उद्योगपतियों ने बम्बई प्लान योजना 1944 ई0 में प्रस्तुत की थी।
केन्द्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ कर्मियों के लिए किस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है?
खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी?
खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गयी थी।
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 01 अप्रैल, 2007 ई0 से 31 मार्च, 2012 ई0 तक थी।
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब से कब तक थी?
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में रोजगार के कितने नये अवसर सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
चौथी पंचवर्षीय योजना को गाडगिल योजना भी कहा जाता है।
चौथी पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही है।
जन योजना का प्रारुप एम. एन. राय ने तैयार किया था।
जर्मनी द्वारा सोवियत संघ पर आक्रमण करने की योजना को ‘ऑपरेशन बारबोसा’ कहा गया था।
जर्मनी द्वारा सोवियत संघ पर आक्रमण करने की योजना को क्या कहा गया था?
तृतीय पंचवर्षीय योजना अनावृष्टि और दो युद्धों के कारण प्रभावित हुई थी।
तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
तृतीय पंचवर्षीय योजना की कार्यनीति में सर्वाधिक बल किस क्षेत्र के विकास को दिया गया था?
दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2002 ई0 से 2007 ई0 तक थी।
दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब से कब तक थी?
द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारुप पी. सी. महालनोबिस ने तैयार किया था।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए थे।
नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 01 अप्रैल, 1997 से 31 मार्च 2002 तक थी।
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में किया गया था।
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का अभिगम-पत्र (Approach Paper) डी. पी. धर ने तैयार किया था।
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य गरीबी हटाओ था।
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी।
पूर्ववर्ती योजना आयोग का गठन योजना सलाहकार बोर्ड की अनुशंसा से हुआ था।
पूर्ववर्ती योजना आयोग को ‘आर्थिक मंत्रिमण्डल’ अशोक चन्द्रा ने बताया था।
प्रथम पंचवर्षीय योजना विकास के हैरॉड डोमर मॉडल पर आधारित था।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना 2009-10 ई0 में शुरु की गयी थी।
बलबन ने अयोग्य एवं वृद्ध सैनिकों को पेंशन देकर पदमुक्त करने की योजना चलाई थी।
ब्रिटिश काल में मॉन्क्रीफ आयोग की स्थापना का सिचाई व्यय की योजना बनाने का उद्देश्य था।
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी जी के संघर्ष की सम्भावना भयभीत होकर ‘वेवेल योजना’ प्रस्तुत की थी।
No more records to load. Thank you for visting edukate.me