Notes

तारककाय …

तारककाय –
(1) तारककाय की खोज वान ब्रेन्डेन नामक वैज्ञानिक ने की थी।
(2) तारककाय को डिप्लोसोम भी कहते है।
(3) तारककाय एक कोशिकीय संरचना है जिसका निर्माण कशेरूकीय प्राणियों की कोशिकाओं, कुछ शैवालों तथा कवकों में दो दो जोड़े तारककेन्द्रों द्वारा होता है।
(4) तारककाय के लिए डिप्लोसोम शब्द का प्रतिपादन टी बोवेरी नामक वैज्ञानिक ने 1888 ईसवी में किया था।
(5) तारककाय में मध्यक तन्तु नहीं पाये जाते है इसलिए इनमें 9 + 0 तन्तुमय व्यवस्था उपस्थित होती है।