Question

तृतियक ऐमीन के निर्माण की विधियाँ कौन-कौन सी हैं?

Answer

तृतियक ऐमीन के निर्माण की विधियाँ - (a) RX + NH3 को अभिकृत करने पर तृतियक ऐमीन का निर्माण होता है। (b) N, N-डाइप्रतिस्थापित ऐमाइड को अपचयन विधि में अपचयित करने पर तृतीयक ऐमीन का निर्माण होता है। (c) टेट्राऐल्किल अमोनियम हाइड्रॉक्साइड को विघटन विधि में अभिकृत करके तृतियक ऐमीन प्राप्त करते हैं।