Notes
टंगस्टन को वोल्फ्राम भी कहा जाता है …
टंगस्टन को वोल्फ्राम भी कहा जाता है। टंगस्टन आवर्त सारण में उपस्थित एक रासायनिक तत्व है जिसका परमाणु क्रमांक 74 एवं प्रतीक W है। टंगस्टन के प्रकृति में पाँच स्थायी समस्थानिक पाए जाते है। टंगस्टन का गलनांक 3,422°C (उच्च) है। टंगस्टन का कार्य फलन Ø = 4.5 eV है। टंगस्टन की खोज सन् 1781 एवं सन् 1783 में पहली बार धातु के रूप में पृथक् किया। टंगस्टन का क्वथनांक 5,555°C एवं परमाणु भार 183.84 g/mol होता है। टंगस्टन तत्व का घनत्व 19.28 g cm-3 होता है। टंगस्टन तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 4f145d46s2 होता है।Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe