Notes

उपमृदा (sub-soil) मृदा परिच्छेदिका का दूसरा संस्तर है जिसे B संस्तर भी कहते है …

उपमृदा (sub-soil) मृदा परिच्छेदिका का दूसरा संस्तर है जिसे B संस्तर भी कहते है। उपमृदा में ऊपरी मिट्टी की तुलना में कम कार्बनिक पदार्थ और पोषक तत्व होते हैं, लेकिन इसमें मिट्टी या लोहे जैसे अन्य खनिज भी हो सकते है। उपमृदा आमतौर पर ऊपरी मृदा की तुलना में रंग में हल्की होती है।