Notes

उपसहसंयोजक यौगिकों के लक्षण …

उपसहसंयोजक यौगिकों के लक्षण –
(1) उपसहसंयोजक यौगिकों में मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं होते है अर्थात् ये विद्युत आवेश के कुचालक होते है।
(2) उपसहसंयोजक यौगिक वातावरण में द्रव, गैस, ठोस तीन अवस्थाओं में उपस्थित होते है।
(3) उपसहसंयोजक यौगिक जल में अविलेय एवं कार्बनिक पदार्थों में विलेय होते है।
(4) उपसहसंयोजक यौगिकों को किसी विलायक में विलेय करते है तो उस विलयन में आयन उपस्थित नहीं होते है।