Question

उपसंघ-वर्टीब्रेटा (Sub-Phylum-Vertebrata) क्या है?

Answer

उपसंघ-वर्टीब्रेटा (Sub-Phylum-Vertebrata) - (1) इस संघ को उपसंघ-क्रैनिएटा के रूप में भी जाना जाता है। (2) उपसंघ-वर्टीब्रेटा में उपस्थित जीव-जन्तुओं में कपाल गुहा उपस्थित होती है जो मस्तिष्क की रक्षा करती है। (3) यह मछलियों, उभयचरों, सरीसृपों, पक्षियों और स्तनधारियों सहित जानवरों का एक विविध समूह है। (4) उपसंघ-वर्टीब्रेटा के जन्तुओं का शरीर लम्बा होता है एवं द्विपार्श्वसममिती उपस्थित होता है। (5) उपसंघ-वर्टीब्रेटा में उपस्थित जीव-जन्तुओं का ह्रदय अधर भाग में स्थित होता है। (6) इनमें पृष्ठ रज्जु, मेरूरज्जु के चारों ओर कशेरूक दण्ड द्वारा तथा मस्तिष्क के चारों ओर कपाल द्वारा प्रतिस्थापित होती है।
Related Topicसंबंधित विषय