Notes

यूरिया के रासायनिक गुण (Chemical Properties of Urea) …

यूरिया के रासायनिक गुण (Chemical Properties of Urea) –
(1) यूरिया को सान्द्र HNO3 की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH2CONH2 · HNO3 का निर्माण होता है।
(2) यूरियो को H2O2, HCl की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH4Cl तथा CO2 का निर्माण होता है।
(3) यूरिया को NaOH की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH3 तथा Na2CO3 का निर्माण होता है।
(4) यूरिया को जल की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH3 तथा CO2 का निर्माण होता है।
(5) यूरिया को यूरिएस की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH3 तथा CO2 का निर्माण होता है।
(7) यूरिया को बाइयूरेट अभिक्रिया में अभिकृत करने पर NH3 तथा NH2CONHCONH2 का निर्माण होता है।
(8) यूरिया को HNO2 की उपस्थिति में अभिकृत करने पर N2 + CO2 + H2O का निर्माण होता है।
(9) यूरिया को NaOBr या NaOH की उपस्थिति में अभिकृत करने पर N2 + NaBr + Na2CO3 का निर्माण होता है।
(10) यूरिया को CH3COCl की उपस्थिति में अभिकृत करने पर NH2CONHCOCH3 + HCl का निर्माण होता है।
(11) यूरिया को HCHO की उपस्थिति में अभिकृत करने पर यूरिया फॉर्मेल्डिहाइड रेजिन का निर्माण होता है।