Question

वैद्युतसंयोजक यौगिक के लक्षण क्या है?

Answer

वैद्युतसंयोजक यौगिक के लक्षण - (1) वैद्युतसंयोजक यौगिकों का निर्माण आवेशित परमाणुओं द्वारा होता है। (2) वैद्युतसंयोजक यौगिक कठोर तथा भंगुर होते हैं। (2) वैद्युतसंयोजक यौगिक सामान्य ताप व दाब पर अवाष्पशील ठोस होते हैं और इनका घनत्व भी अधिक होता है। (3) वैद्युतसंयोजक यौगिक के गलनांक व क्वथनांक अधिक होते हैं। (4) ठोस अवस्था में ये यौगिक विद्युत के कुचालक होतें हैं, परन्तु गलित अवस्था अथवा विलयन में, ये यौगिक विद्युत के सुचालक होते हैं। (5) वैद्युतसंयोजक बन्ध अदिशात्मक होते हैं, अतः ये यौगिक समावयवता प्रदर्शित नहीं करते हैं।