Question

वक्र बीजाण्ड क्या है?

Answer

वक्र बीजाण्ड एक ऐसा बीजाण्ड है जो कुछ घुमावदार या मुड़े हुए होते हैं, जिससे भ्रूण के सिरों को एक साथ लाया जा सकता है एवं इस घुमाव के कारण बीजाण्डद्वार व निभाग एक सीधी कतार में उपस्थित नहीं होते हैं। जैसे - लेग्युमिनोसी व क्रूसीफेरी कुल में सदस्यों में।