Question

वर्ग-स्तनधारी (Mammalia) क्या है?

Answer

वर्ग-स्तनधारी (Mammalia) - (1) स्तनधारी वर्ग प्राणी जगत का एक महत्वपूर्ण जगत है जिसके अन्तर्गत जंगली जानवर, मनुष्य एवं व्हेल आते है। (2) विज्ञान की मैमोलॉजी (Mammology) शाखा के अन्तर्गत स्तनधारियों का अध्ययन करते हैं। (3) स्तधारी वर्ग के जन्तुओं का रक्त गर्म होता है एवं नियत-तापी, रोम युक्त होते हैं। (4) स्तनधारी वर्ग के जन्तु अपने जैसी संतान को जन्म देते है तथा इनमें स्तन ग्रन्थियाँ या दूध उत्पन्न करने वाली ग्रन्थियाँ उपस्थित होती है। (5) स्तनधारी वर्ग के जन्तु का ह्रदय चार कोष्ठीय होता है। (6) स्तनधारियों वर्ग के अन्तर्ग मनुष्यों का मस्तिष्क पूर्ण रूप से विकसित होता है। (7) स्तनधारियों में ग्रीवा कशेरुक भी उपस्थित होते हैं। (8) स्तनधारियों में 12 जोड़ी कपाल तंत्रिकाए उपस्थित होती हैं।
Related Topicसंबंधित विषय