Question

वर्जित ऊर्जा बैण्ड (Forbidden Energy Band) किसे कहते हैं?

Answer

चालन ऊर्जा बैण्ड और संयोजी ऊर्जा बैण्ड के मध्य अंतराल को वर्जित ऊर्जा बैण्ड (Forbidden Energy Band) कहते हैं। वर्जित ऊर्जा बैण्ड में मुक्त इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं होते हैं अर्थात् वर्जित ऊर्जा बैण्ड में विद्युत आवेश प्रवाह नहीं हो सकता है।