Notes
वर्णक तन्त्र-I (Pigment system-I) …
वर्णक तन्त्र-I (Pigment system-I) – हरितलवक P700, फोटोन की क्वान्टम ऊर्जा की अपने अन्दर ग्रहण करके उत्तेजित हो जाता है तथा इलेक्ट्रॉन्स का उत्सर्जन होता है। उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन्स एक पदार्थ A(Fe-S) द्वारा अवशोषित किये जाते हैं, और फिर फैरीडॉक्सिन (Fd) व Cyt b6-f complex से होते हुए पुनः प्रकाश-कर्म-I के हरितलवक P700 में वापस आ जाते हैं, क्योंकि इस प्रक्रम में हरितलवक P700 से उत्सर्जित इलेक्टॉन पुनः पर्णहरिम P700 वापिस चले जाते हैं, इसलिए इस प्रक्रिया को चक्रीय प्रकाश-फॉस्फोरिलीकरण (cyclic photophosphorylation) कहते हैं। इस प्रकाश तन्त्र में ऊर्जा ATP में इक्ट्ठा होती है। इस प्रकाश तन्त्र में न तो जल का ऑक्सीकरण होता है, और न ऑक्सीजन निकलती है।Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe