Question

वाष्पन क्या है?

Answer

वाष्पन द्रव से वाष्प (अथवा गैस) में अवस्था परिवर्तन को कहते है। यह पाया गया है कि समस्त द्रव में रूपांतरित होने तक ताप नियत रहता है। अर्थात, ठोस से वाष्प में अवस्था परिवर्तन की अवधि में पदार्थ की दोनों अवस्थाएँ द्रव तथा गैस तापीय साम्य में सहवर्ती होती हैं।