Notes
वायु द्वारा अपरदन (Erosion of wind) …
वायु द्वारा अपरदन (Erosion of wind) –(1) निलम्बन अपरदन (suspension erosion) मिट्टी के अपरदन की क्रिया है जिसमें मिट्टी के अत्यन्त छोटे कण (< 1 mm size) तेज हवा के कारण एक स्थान से दुसरे स्थान पर चले जाते है। (2) वल्गन (saltation) मिट्टी के अपरदन की एक क्रिया है जिसमें तेज हवा के कारण मिट्टी के बड़े तथा भारी कण लुढंककर अपना स्थान परिवर्तित कर लेते है। (3) सतही विसर्पण अपरदन (surface creep erosion) हवा द्वारा मृदा अपरदन की एक प्रक्रिया है जिसमें मिट्टी के बड़े कण तेज वायु के कारण अन्य छोटे मिट्टी के कणों से टकराकर भूमी से हट जाते है। यह वनों की कटाई, खनन या निर्माण जैसी मानवीय गतिविधियों के कारण भी हो सकता है।
Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe
Hinglish Excerpt
Vayu dvara apardan (Erosion of wind) …
Tags: अपरदननिलम्बन अपरदनवल्गनवायु द्वारा अपरदनसतही विसर्पण अपरदन
Subjects: Biology
Exams: NEET