Question

विद्युत अपघट्य क्या है?

Answer

आकार्बनिक लवणों, अम्लों तथा क्षारों के घोलों में विद्युत का संचालन होता है अत: इन्हें विद्युत अपघट्य कहा जाता है। विद्युत अपघट्य में विद्युत का संचालन धनात्मक तथा ऋणात्मक आयनों के कारण होता है। जल में घुला वैद्युत अपघट्य आयनों में विभक्त हो जाता है। इस प्रक्रम में पदार्थ स्वयं धारा संचालन का कार्य करता है।