Table

विषाणुओं (Virus) द्वारा होने वाले कुछ प्रमुख रोग

रोग का नाम प्रभावित अंग रोग के लक्षण
गलसुआ या गलशोध (Mumps) पेरोटिड लार ग्रन्थियां (Parotid Salivary Glands) लार ग्रन्थियों में सूजन, अग्न्याशय, अण्डाशय और वृषण (Testis) में सूजन, ज्वर, सिरदर्द, इस रोग से बांझपन (Sterility) होने का खतरा रहता है।
फ्लू या एन्फ्लूएंजा (Flu or Influenza) सम्पूर्ण शरीर ज्वर, शरीर में पीड़ा, सिरदर्द, जुकाम, खांसी।
रेबीज या हाइड्रोफोबिया (Rabies or Hydrophobia) (पागल कुत्ते के काटने से होने वाला रोग) तंत्रिका-तंत्र पीड़ा, ज्वर, पानी से अत्यधिक भय, मांसपेशियों तथा श्वसन तंत्र में लकवा, बेहोशी, बेचैनी आदि। यह एक घातक रोग है। रोगी पागल हो जाता है।
हिपैटाइटिस या पीलिया यकृत पेशाब पीला आंख एवं त्वचा पीला हो जाना है।
एड्स (AIDS) प्रतिरक्षा प्रणाली रोग प्रतिरोधक क्षमता का नष्ट होना
टाइफस (Typhus) सम्पूर्ण शरीर तेज बुखार, त्वचा में जलन, सिर दर्द
खसरा (Measles) सम्पूर्ण शरीर ज्वर, पीड़ा, सम्पूर्ण शरीर में खराश, नेत्रों में जलन, आंख और मोर्बिली वायरस नाक से द्रव का बहना।
चेचक या छोटी माता (Chicken Pox) सम्पूर्ण शरीर हल्का बुखार, शरीर पर पित्तिकाएं
चेचक (Small pox) सम्पूर्ण शरीर विशेषकर चेहरा तथा हाथ-पैर ज्वर, पीड़ा, जलन व बेचैनी एवं सम्पूर्ण शरीर पर फफोले।
पोलियो (Polio) (भोजन व पानी के साथ शरीर में प्रवेश करने वाला विषाणु) तंत्रिका-तंत्र गला, रीढ़ एवं नाड़ी संस्थान मांसपेशियों के संकुचन में अवरोध तथा हाथ एवं पैरों में लकवा।
हरपीज (Herpes) त्वचा, श्लेष्मकला त्वचा में जलन, बेचैनी एवं शरीर पर फोड़े।
मस्तिष्क शोथ या इन्सेफेलाइटिस (Encephalitis*) तंत्रिका-तंत्र ज्वर, बेचैनी, दृष्टि-दोष, अनिद्रा, बेहोशी आदि, यह एक घातक रोग है।
कोरोना वायरस (COVID-19) फेंफड़ा, श्वसन तंत्र बुखार, खांसी सांस की तकलीफ, निमोनिया और दस्त आदि