Question

व्योम तरंग क्या है?

Answer

व्योम तरंग आयनमंडल से नीचे की ओर परिवर्तित होकर पृथ्वी की ओर आने वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगो को कहते है। प्रेषण की इस विधि को 200 मीटर या इससे कम तरंगदैर्ध्य की विद्युत चुम्बकीय तरंगो के लिए प्रयुक्त किया जाता है। रेडियो तरंगों का यह क्षेत्र शार्ट वैव बैंड कहलाता है। व्योम तरंगें पृथ्वी के उन स्थानों तक पहुँच सकती है जहाँ पृथ्वी के पृष्ठ की वक्रता के कारण भू-तरंगें नहीं पहुँच पाती है।